टुडे टाइम्स शिमला — भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व ने लोकसभा चुनावों को लेकर गंभीर रूख अपनाया है। आठ एवं नौ सिंतबंर को भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर अपनी रणनीति को अंतिम रूप देगी। भाजपा उच्चकमान ने इसके लिए बैठक बुलवाई है। बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी भाग लेंगे। वह सात सितंबर को ही दिल्ली रवाना हो जाएगे। बैठक को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अपने तमाम कार्यक्रम रद्द करने के आदेश दिए हैं। हाल ही में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में बाद एक पखवाड़े में होने वाली यह दूसरी अहम बैठक होगी। बैठक में भाजपा उच्चकमान अमितशाह के अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा कार्यकारणी के सदस्यों को टिप्स देंगे। बैठक में चुनावी मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। भाजपा उच्चकमान उन चुनावी मुद्दों पर भी चिंतन करेगा जो विभिन्न राज्यों के स्थानीय चुनावी मुद्दे हो सकते हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के कारण बैठक को पहले स्थगित कर दिया गया था।
Leave a Reply